VIRAL VIDEO – ठंड का कहर ऐसा कि नदी में जम गया मगरमच्छ
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिका का है। दरअसल अमेरिका के एक पार्क में ठंड के कारण पानी जम गया है। इसके साथ ही उसमें रहने वाले मगरमच्छ भी जम गए हैं।
बता दें शेलोट रिवर स्वैम्प पार्क ने वीडियो डाला है। जिसमें पीछे से आवाज आ रही है- ”क्या आपने कभी सोचा है ठंड में मगरमच्छ कैसे जीवित रहते होंगे?
अपने ब्लॉग स्पोट में पार्क ने बताया है कि मगरमच्छ माइनस 40 डिग्री के तापमान में भी जिंदा रह सकते हैं। इसके लिए उनका मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है और वो ज्यादातर नींद की मुद्रा में रहते हैं। सांस लेने के लिए वो सिर्फ अपनी नाक बाहर निकालते हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख लोग देख चुके है।